Advertisement

उत्तर प्रदेश में दो मालगाड़ियों में भयंकर टक्कर, लोको पायलट हुए घायल

Train Accident: दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलट के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी दूसरी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मालगाड़ी के डिब्बे से बाहर उतर गए।

Google

Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोको पायलट के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी दूसरी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मालगाड़ी के डिब्बे से बाहर उतर गए। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि फतेहपुर के खागा के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं।आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ....

लोको पायलट को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ

लोको पायलट को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हुए हैं। उन्हें मामूली चोट आई है। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है। हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास कुकरा गांव में हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सुभाष द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दो लोग आए थे। उन्हें मामूली चोट लगी थी। उन्हें फस्ट एड और दवा देकर भेज दिया गया।

रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुटे 

इनमें एक नाम अनुज राज और दूसरे का शिव शंकर यादव है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ है जिस पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं। इस कारण यात्री ट्रेनों पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है। हादसे के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →