Advertisement
गुजरात में हिंदुओं के त्योहार में कट्टरपंथियों ने काटा बवाल, अब एक्शन शुरू, चला बुलडोजर, चुन-चुनकर क्रैकडाउन
24 सितंबर की रात, गांधीनगर से करीब 38 किलोमीटर दूर स्थित बहियाल गांव में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव की घटनाएं की थीं. उनसब पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर से एक्शन लिया है.
गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में हाल ही में आयोजित नवरात्रि उत्सव के दौरान हुए पथराव की घटना में शामिल लोगों के 186 अवैध ढांचों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई है. 24 सितंबर की रात, गांधीनगर से करीब 38 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्यों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव की घटनाएं की थीं.
झड़प और दंगे में 60 लोग हिरासत में
पुलिस ने गांव में हुई झड़प और दंगे के मामले में करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, इस दंगे में 200 से अधिक लोग शामिल थे, जिनके उपद्रव में कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं, जबकि कुछ में आग भी लगा दी गई. गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को गांव में 186 अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया. उन्होंने कहा, “आज दहेगाम तालुका में 186 अवैध प्रतिष्ठानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है. हमने उन सभी लोगों की पहचान कर ली है जिनके अवैध ढांचे थे और जो हाल ही में हुए दंगों में शामिल थे.” पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से लगभग 50 लोग आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
अधिकारी ने दी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानकारी
अधिकारी ने बताया कि करीब 300 पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उप-विभागीय मजिस्ट्रेट और पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भड़का दिया था, जिसके बाद यह दंगा हुआ था. हमलावरों ने पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को निशाना बनाया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यूपी के कानपुर में 'आई लव मुहम्मद' लिखे बैनर लगाए जाने के बाद बवाल मच गया था. इस तरह के बैनर सोशल मीडिया पोस्ट किए जा रहे थे. इसी बीच बहियाल गांव के एक हिंदू युवक ने इस सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी कर दी. इसके चलते बहियाल गांव के मुस्लिम भड़क गए और उस युवक की दुकान और आस-पास की दुकानों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान मुस्लिम युवकों ने आग भी लगा दी. इसके बाद वे वहां भी चले गए जहां नवरात्रि गरबा खेला जा रहा था. यहां पहुंचकर पथराव किया. जिसके कारण तनावपूर्ण माहौल हो गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement