Advertisement
पश्चिम बंगाल में TMC के कुणाल घोष और BJP के मिथुन चक्रवर्ती में तकरार, मामला हाईकोर्ट पहुंचा
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक धाकड़ नेता और विपक्षी भाजपा के एक दमदार चेहरे के बीच तकरार छिड़ गई है और मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है. क्या है पूरा मामला जानिए
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही राजनीतिक घमासान का दौर जारी है. विधानसभा में BJP और TMC की झड़प के बाद एक बार फिर दोनों पार्टियों के प्रमुख चेहरों के बीच तकरार हो गई है. ताजा मामले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक धाकड़ नेता और विपक्षी भाजपा के एक दमदार चेहरे के बीच तकरार छिड़ गई है और मामला हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पता चला है कि अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाई कोर्ट में उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
मिथुन चक्रवर्ती ने भेजा था कानूनी नोटिस
चक्रवर्ती ने पहले घोष को एक कानूनी नोटिस भेजा था. घोष के वकील अयान चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने नोटिस का जवाब पहले ही भेज दिया था. घोष ने कहा कि जब चक्रवर्ती का मुकदमा सुनवाई के लिए आएगा, तो वह उच्च न्यायालय से अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग करेंगे.
दोनों के बीच क्या है विवाद?
सूत्रों के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि कुणाल घोष ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके और उनके परिवार के खिलाफ झूठे व दुर्भावनापूर्ण बयान दिए. घोष ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेता चिटफंड घोटाले में शामिल थे और जांच से बचने के लिए तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement