भारत में 15 दिनों में 20 गुना बढ़े कोरोना के मामले... एक्टिव केस 5300 के पार, अब तक 55 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 के आंकड़े को पार कर 5,364 तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है. भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पांच हजार पार हो गया. अब देशभर में 5,364 एक्टिव केसस है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 के आंकड़े को पार कर 5,364 तक पहुंच गई है. केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है.

केरल में 24 घंटे में 192 नए मामले
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है. यहां कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हो गई है. पिछले 24 घंटे में 192 नए केस दर्ज किए गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 24 घंटे में गुजरात में 107 नए मामले मिले हैं और पश्चिम बंगाल में 58 नए केस मिले हैं. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 30 नए केस मिले हैं.

मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश 
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 के लिए सुविधा-स्तरीय तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है. 
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में हल्के लक्ष्ण मिले हैं और उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर देखभाल की जा रही है. इस साल जनवरी से अब तक देश में 55 मौतें दर्ज की गई हैं. 22 मई को देश में कुल 257 एक्टिव केस थे. इसके बाद से कोरोना के मामले में अचानक तेजी आई है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →