Advertisement
CM योगी का बड़ा फैसला, सरकार के निवेश विजन से हापुड़ बना नया औद्योगिक और शहरी विकास का केंद्र
CM Yogi: योगी सरकार की नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते हापुड़ तेजी से निवेशकों की पसंद बन रहा है. आने वाले समय में यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाला है.
CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है. बेहतर कानून-व्यवस्था, पारदर्शी नीतियां और तेज निर्णय प्रक्रिया की वजह से आज उत्तर प्रदेश देश के पसंदीदा निवेश स्थलों में शामिल हो चुका है. इसी क्रम में अब दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक नया निवेश केंद्र तेजी से उभर रहा है और वह है हापुड़. हाल ही में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले वर्षों में हापुड़ भी नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम की तरह एक मजबूत औद्योगिक पहचान बनाएगा.
‘इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ से मिला निवेशकों का भरोसा
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस समिट का मकसद क्षेत्र की वास्तविक क्षमता को निवेशकों के सामने रखना और बड़े स्तर पर निवेश को आकर्षित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों और मजबूत कानून व्यवस्था के कारण आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है. समिट में 100 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया और कुल 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आए.
दिल्ली-एनसीआर का नया विकास इंजन बनेगा हापुड़
वित्त मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली-एनसीआर का विकास कुछ चुनिंदा शहरों तक सीमित नहीं रहेगा। हापुड़ जैसे क्षेत्र अब नए विकास इंजन के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) के वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन गौड़ (आईएएस) के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्राधिकरण ने कम समय में नियोजित विकास और वित्तीय मजबूती का शानदार उदाहरण पेश किया है.
प्राधिकरण की बढ़ती आमदनी ने बढ़ाया भरोसा
समिट में प्रस्तुत आंकड़ों ने निवेशकों का भरोसा और मजबूत किया. पिछले दो वर्षों में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का कुल लाभ 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं नक्शा स्वीकृति और अन्य अनुमतियों से होने वाली आय 5.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 26.32 करोड़ रुपये हो गई है. यह बढ़ोतरी तेज फैसलों, पारदर्शी व्यवस्था और बेहतर प्रशासन को दर्शाती है.
हापुड़ अब सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र नहीं
समिट के जरिए यह संदेश दिया गया कि हापुड़ अब केवल ग्रामीण छवि वाला इलाका नहीं रहा. यह दिल्ली से लगभग 15 मिनट की दूरी पर स्थित एक उभरता हुआ शहरी और औद्योगिक केंद्र बन चुका है. हापुड़ का मास्टर प्लान 2024 में मंजूर हो चुका है. इसकी सड़क कनेक्टिविटी मजबूत है और यह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
निवेशकों को मिली जमीन और सुविधाओं की पूरी जानकारी
समिट में उद्योग, बिल्डर, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और ग्रुप हाउसिंग से जुड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया. निवेशकों को आवासीय और औद्योगिक भूमि की पूरी जानकारी ग्रामवार खसरे के साथ उपलब्ध कराई गई, ताकि उन्हें जमीन तलाशने में कोई परेशानी न हो. यह योगी सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मॉडल का सीधा उदाहरण है.
1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, बड़े नाम शामिल
समिट के दौरान कई बड़े निवेशकों ने हापुड़ में निवेश की घोषणा की. यशोदा हॉस्पिटल ग्रुप ने 300 करोड़, एस्पायर ने 150 करोड़, दिव्यांश ग्रुप ने 200 करोड़, आनंतम ने 150 करोड़, आईटी पार्क (विशाल त्यागी) ने 200 करोड़, एमएंडएम ने 100 करोड़, वी मैप्स ने 150 करोड़ और पार्क सिटी ने 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया.मैक्स, मेदांता और न्यूट्रिमा जैसे बड़े नाम भी निवेशकों में शामिल रहे.
नया लैंड बैंक और मजबूत कनेक्टिविटी
एचपीडीए के वाइस चेयरमैन डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि यह पहली बार है जब प्राधिकरण स्तर पर इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हरिपुर आवासीय योजना के तहत 30 हेक्टेयर का नया लैंड बैंक विकसित किया जा रहा है, जिसमें से 21 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है. हापुड़ की कनेक्टिविटी एनएच-9, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे से है, जो इसे निवेश के लिए और आकर्षक बनाती है.
हापुड़ बनेगा यूपी का नया औद्योगिक चेहरा
योगी सरकार की नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और बेहतर कनेक्टिविटी के चलते हापुड़ तेजी से निवेशकों की पसंद बन रहा है. आने वाले समय में यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाला है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement