लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड का कातिल अरशद पकड़ा गया, अरशद की योगी से अपील !
लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद से दहशत का माहौल है. इस बीच कातिल का एक वीडियो सामने आया है. इसे कातिल अरशद ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बनाया था. वीडियो में उसके पिता भी दिखे. अरशद ने वीडियो में कई ऐसी बातें कहीं जो कि बेहद दैरान कर देने वाली हैं.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement