Advertisement

अरपोरा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स पर इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, थाईलैंड भागने की आशंका

गोवा पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के अंदर जारी हुआ है. आम तौर पर, इस प्रक्रिया में एक हफ्ता या उससे ज्यादा समय लगता है.

गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' के अग्निकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. अग्निकांड के बाद क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा देश छोड़कर भाग गए थे.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

गोवा पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के अंदर जारी हुआ है. आम तौर पर, इस प्रक्रिया में एक हफ्ता या उससे ज्यादा समय लगता है, लेकिन गोवा पुलिस की कोशिशों और केंद्रीय एजेंसियों के मजबूत सपोर्ट की वजह से यह प्रक्रिया बहुत तेजी से पूरी हुई.

आरोपियों को ट्रेस करने में मिलेगी मदद

बता दें कि ब्लू कॉर्नर नोटिस आरोपियों को ट्रेस करने में मदद करेगा और उन्हें उनके मौजूदा गंतव्य से किसी दूसरे देश में जाने से रोकेगा.

सौरभ और गौरव लूथरा के थाईलैंड के फुकेट भागने की संभावना है. पुलिस इनपुट के मुताबिक, दोनों रविवार सुबह करीब 5.30 बजे फुकेट के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुए, ताकि आधी रात के आसपास लगी आग के बाद गिरफ्तारी या पूछताछ से बच सकें.

एक और आरोपी दिल्ली से हिरासत में

वहीं, इस मामले से जुड़े एक और आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी हुआ था. अग्निकांड में जब पुलिस टीम उसके घर गई तो वह फरार मिला था. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को राष्ट्रीय राजधानी में ढूंढा और हिरासत में लिया गया.

अब तक छह हिरासत में, पांच गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अजय गुप्ता को गोवा लाने के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद जल्द ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अजय गुप्ता समेत इस मामले में अब तक छह लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं..

अब तक, पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और एक कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE