Advertisement
रूस में लापता हुआ जम्मू-कश्मीर का एमबीबीएस छात्र, परिवार ने भारतीय दूतावास से लगाई मदद की गुहार
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का रहने वाला एमबीबीएस छात्र गौरव सिंह नाग रूस में अपने छात्रावास से लापता हो गया है, जिससे उनके परिवार और शुभचिंतक चिंतित हैं.
रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के रियासी निवासी एक छात्र के गुम होने की जानकारी सामने आई है. परिवार ने रूस स्थित भारतीय दूतावास और स्थानीय रूसी अधिकारियों से छात्र का पता लगाने की गुहार लगाई है.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का रहने वाला है गौरव सिंह नाग
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का रहने वाला एमबीबीएस छात्र गौरव सिंह नाग रूस में अपने छात्रावास से लापता हो गया है, जिससे उनके परिवार और शुभचिंतक चिंतित हैं.
परिवार के अनुसार, गौरव सिंह नाग रूस के वेलिकी नोवगोरोड स्थित यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी (नोवएसयू) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. उसे आखिरी बार 10 दिसंबर की शाम को देखा गया था, जिसके बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया. गौरव का मोबाइल भी बंद है.
रूस में एमबीबीएस छात्र लापता
परिवार के सदस्यों ने बताया कि गौरव अपनी बहन के साथ रूस गया था और दोनों भाई-बहन वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. उसकी बहन तो सुरक्षित है, लेकिन हॉस्टल से गौरव के अचानक लापता होने से चिंता बढ़ गई है. दोस्तों और विश्वविद्यालय अधिकारियों के माध्यम से उसे ढूंढने के बार-बार प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
दुखी परिवार ने रूस स्थित भारतीय दूतावास, स्थानीय रूसी अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से गौरव को ढूंढने में तत्काल हस्तक्षेप करने और सहायता करने की अपील की है. उन्होंने क्षेत्र में मौजूद छात्रों और भारतीय नागरिकों से भी गौरव का पता लगाने में मदद करने वाली कोई भी जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है.
रिश्तेदार और स्थानीय लोग गौरव की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. परिवार ने अधिकारियों से खोज में तेजी लाने और जल्द से जल्द उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement