Advertisement

‘सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताते हैं’, तमिलनाडु सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, बोला- देश का सबसे भ्रष्ट सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु सरकार को जमकर घेरा और कहा कि उनके वरिष्ठ नेता सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताकर धर्म का अपमान करते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में 'तमिलगम थलाई निमिरा तमिलनिन पायनम यात्रा' के समापन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2026 में तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनेगी. आज इस विशाल जनसभा के माध्यम से, मैं तमिलनाडु के लोगों से अपील करता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के सफर में अपने राज्य का साथ दें

2026 में तमिलनाडु में NDA की सरकार बनने जा रही है- अमित शाह

गृह मंत्री ने आगे कहा, मैं आज आपको, सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. मैं आज इस विराट सभा के माध्यम से तमिलनाडु की जनता का भी आह्वान करना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा में हम तमिलनाडु को भी जोड़ दें.

तमिलनाडु की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार- अमित शाह

अमित शाह ने आगामी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, कि आगामी चुनावों में भाजपा, एआईएडीएमके और अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस और डीएमके का मुकाबला करेगी. डीएमके हर मोर्चे पर विफल रही है. अगर देश में कहीं भी सबसे भ्रष्ट सरकार है, तो दुर्भाग्य से वह तमिलनाडु की सरकार है. हर मोर्चे पर डीएमके सरकार विफल रही है.
अमित शाह ने कहा कि अगर अपने घोषणापत्र के सबसे कम वादों को पूरा करने वाली कोई सरकार है तो वह तमिलनाडु में डीएमके सरकार है. तमिलनाडु सरकार का एकमात्र उद्देश्य स्टालिन के पुत्र उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना है. 

'वंशवाद की राजनीति के अंत का समय'

शाह ने वंशवाद पर भी ज़ोरदार हमला बोला, उन्होंने कहा, तमिलनाडु में वंशवाद की इस राजनीति का अंत करने का समय आ गया है. पहले करुणानिधि, फिर स्टालिन और अब उदयनिधि. उन्होंने कहा कि स्टालिन, आपका यह सपना पूरा नहीं होने वाला. अप्रैल 2026 में तमिलनाडु में एनडीए सरकार बनने वाली है. एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन स्वाभाविक गठबंधन है. हमने 1998 में एक साथ चुनाव लड़ा था. हमने 2019 और 2021 के चुनाव भी एक साथ लड़े थे.

NDA तमिल भाषा का विरोध नहीं करता- शाह

गृह मंत्री ने कहा कि स्टालिन ने यह गलत धारणा फैलाई कि एनडीए तमिल भाषा का विरोध करता है. आज मैं तमिलनाडु के लोगों को बताना चाहता हूं कि आईएएस और आईपीएस परीक्षाएं संस्कृत से पहले तमिल में आयोजित करने की पहल प्रधानमंत्री मोदी ने ही की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में तमिल अध्ययन के लिए सुब्रमण्यम भारती चेयर की स्थापना की. प्रधानमंत्री मोदी ने ही महान ग्रंथ तिरुक्कुरल का 13 भाषाओं में अनुवाद करवाया था. 

'हिंदू धर्म और आस्थाओं का अपमान किया गया'

अमित शाह ने आगे कहा, कि डीएमके सरकार ने तमिलनाडु को कूड़े का ढेर बना दिया है. दूसरे राज्यों का कचरा तमिलनाडु की पवित्र नदियों में डाला जा रहा है. उन्होंने तमिलनाडु में हिंदू धर्म और आस्थाओं का लगातार अपमान करना शुरू कर दिया है.
अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु में इन्होंने (डीएमके) हिंदुओं के अपमान का सिलसिला चलाकर रखा है. अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के वक्त तमिलनाडु में अघोषित कर्फ्यू लगाने का काम किया गया. उनके वरिष्ठ नेता सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताते हैं. हिंदुओं के मूर्ति विसर्जन पर स्टे लगाने का काम डीएमके सरकार करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE