Advertisement
Yogi की ये फोर्स इतनी खतरनाक है कि गुंडे, दंगाईयों को 1 मिनट में ठोक कर ठीक कर देंगें
Mahakumbh से पहले Prayagraj की सुरक्षा में कमांडोज निगहबानी कर रहे हैं. UP एसटीएफ, ATS और NSG ने ऐसी तैयारी की है कि अपराधी थर थर कांपेंगे.
इस मॉक ड्रिल में प्रयागराज पुलिस, ATS और NSG के कमांडो शामिल रहे। इस दौरान तीनों ने बंधकों को सुरक्षित बचाने, छुड़ाने और आतंकियों को घेरने की प्रैक्टिस की। सुरक्षाबलों ने आपसी तालमेल दिखाते हुए पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। संदेश दिया कि महाकुंभ की तरफ जरा नजर भर देखने की भी न सोचें।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
दरअसल, महाकुंभ से पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू के नाम से पुलिस के पास धमकी भरे मेल आए थे, जिसमें लिखा गया था:
इस धमकी की सच्चाई जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं। खालिस्तानी समर्थक इसलिए भी बौखलाए हुए हैं क्योंकि पीलीभीत में यूपी एसटीएफ ने खालिस्तानी आतंकी वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह का एनकाउंटर कर दिया था। हालांकि इस धमकी के बाद यूपी पुलिस ने महाकुंभ क्षेत्र समेत पूरे प्रयागराज में चौकसी बढ़ा दी और कमांडोज की निगहबानी ऐसी कर दी कि परिंदा भी पर न मार पाए।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement