Advertisement
BMC ही नहीं Bengal में भी BJP की जीत पर इस शख़्स ने लगा दी शर्त ! बोला- आएगी तो BJP ही!
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के बीच आम जनता से NMF News की टीम बात कर रही है। इसी कड़ी में मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई जिन्होंने डंके की चोट पर कह दिया कि आएगी तो बीजेपी ही, बात महाराष्ट्र से शुरू हुई थी लेकिन शर्त लगाकर एक शख्स ने तो बंगाल में भी बीजेपी की जीत को पक्का कर दिया.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement