Advertisement
Amethi की गुस्साई जनता ने Rahul Gandhi को भगा डाला! Modi-Smriti के काम उंगलियों पर गिनवा दिए
चलिए अमेठी और रायबरेली से सस्पेंस तो ख़त्म हुआ लेकिन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं हुआ। कभी कांग्रेस का गढ़ रहे अमेठी को केएल शर्मा के भरोसे छोड़कर राहुल गांधी तो रायबरेली चले गए, लेकिन क्या रायबरेली से भी वो अपनी साख बचा पाएंगे ये बड़ा सवाल है। खैर, फ़िलहाल बात अमेठी की करें तो यहां से राहुल गांधी का जाना उनके लिए शायद फ़ायदे का सौदा रहा, ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वो रायबरेली से जीत जाएँगे बल्कि इसलिए क्योंकि अमेठी की जनता तो राहुल से लेकर पूरी कांग्रेस तक से बेहद नाराज़ हैं!
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement