Advertisement
बंकर, 19 कमरे, 2 सीक्रेट रूम, अरुणाचल में घुसपैठियों द्वारा बनाई अवैध मस्जिद में घुसा पत्रकार!
पिछले कुछ सालों में अचानक अरुणाचल की डेमोग्राफी बदल रही है, अचानक मुस्लिम जनसंख्या बढ़ी है और तो और सरकारी ज़मीन पर मस्जिदों को खड़ा कर दिया गया है। आज पड़ताल होगी ऐसी ही एक मस्जिद की। इस मस्जिद में ज़्यादातर लोग तो असम से ही आए हुए मिले जिनका विरोध भी अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोग करते दिखे।
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement