Advertisement
‘गुरुवार बाजार से 150 की साड़ी पहनती हैं’, जया बच्चन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, बोले- दिखाना बंद करो औकात मालूम पड़ेगी
हिंदुस्तानी भाऊ ने राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने जो पैपराजी के लिए कमेंट किया था, उस पर हिंदुस्तानी भाऊ ने जया को खरी खोटी सुनाई है.
हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक, अक्सर ही अपने बयानों की वजह से विवादों में आ जाते हैं, कई बार वो ऐसा बोल देते हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में आ जाते हैं, कई बार अपने बयानों की वजह से उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ जाता है.
जया बच्चन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ
वहीं अब हिंदुस्तानी भाऊ ने राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पर गुस्सा ज़ाहिर किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने जो पैपराजी के लिए कमेंट किया था, उस पर हिंदुस्तानी भाऊ ने जया को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने पैपराजी से हाथ जोड़कर विनती की है कि जहां उनकी इज़्ज़त नहीं होती है, वहां वो न जाएं. क्योंकि उन लोगो को पैप्स ने ही बनाया है. वरना उन्हें कोई जानता तक नहीं था.
‘ख़ुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं’
हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा, “वो कपड़ों पर कमेंट किया ना? क्या नाम है अमिताभ बच्चन की वाइफ का? जया बच्चन, वो खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं गुरुवार बाजार से और वो इन लोगों को बोलती है गरीब. कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं. अरे काहे को जाते हो ऐसे लोगों के पीछे, जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती. इनको इनकी औकात मालूम पड़ेगी, जब आप इनको दिखाना बंद करोगे. समझे. आपकी वजह से ये लोग दिख रहे हैं. वरना इनको कुत्ता नहीं जानता कोई.”
‘ऐसे लोगों के पीछे मत जाओ भाई’
भाऊ ने आगे कहा, “जहां आपको इज्जत नहीं मिलेगी ना, मैं आप सबको हाथ जोड़कर बोलता हूं, हम लोग जो बने हैं ना, आपकी वजह से बने हैं. हम लोग ही अगर आपकी इज्जत नहीं करेंगे ना, तो फिर आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है, बहुत सोचना जरूरी है, क्यों जाते हो, आपके ऊपर वो मालिक बैठा है न, उसको बोलो तू जा. वहां हमारी इज्जत नहीं होती है, एक बार तू जा. तू जब बेइज्जत हो जाएगा ना, तब तेरे को पता चलेगा. तो ऐसे लोगों के पीछे मत जाओ भाई. जहां आप लोगों को इज्जत नहीं मिलती. आप लोगों ने उनको बनाया है.”
‘मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है’
बता दें कि एक शो में जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. जया बच्चन ने इस इवेंट में कहा था “मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है. मैं खुद मीडिया की देन हूं. मेरे पिता पत्रकार थे इसलिए मीडिया को मैं बहुत सम्मान देती हूं. लेकिन पैपराजी को नहीं. मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है. ये लोग आखिर हैं कौन? क्या ये देश की जनता को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं?इन्हें आप मीडिया कहते हैं?”
‘गंदे-गंदे पैंट पहन तस्वीर खींचने लगते हैं’
एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा था “ये लोग बाहर सड़क पर ड्रेन पाइप जैसे गंदे-गंदे पैंट पहनकर सिर्फ एक मोबाइल लेके किसी की भी तस्वीर खींचने लगते हैं. जिस तरह की बातें ये लोग कहते हैं, जिस तरह के कमेंट पास करते हैं- ये किस तरह का बर्ताव है? इनकी शिक्षा क्या है? इनका बैकग्राउंड क्या है?
‘चूहे की तरह प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं’
जया बच्चन ने आगे कहा था, “सोशल मीडिया पर मुझे काफी नफरत मिलती है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे सोशल नेटवर्क पर मौजूद न रहने का फायदा ही मिलता है. आपको लगता है कि आप उस चूहे की तरह किसी की प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं? मेरे लिए ये बिल्कुल अस्वीकार्य है.”
‘आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं’
जया बच्चन ने इस दौरान उन सेलेब्रिटीज पर भी तंज कसा, जो पैसे देकर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को बुलाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं इन लोगों को जानती भी नहीं. अगर आपको एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए लोगों को बुलाना पड़े तो फिर आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं?”
कई बार ट्रोल हो चुकीं हैं जया बच्चन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब जया बच्चन अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो, इससे पहले भी वो कई बार आलोचनाओं का शिकार हो चुकी हैं. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी. सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था.
पैपराजी ने बच्चन परिवार का बायकॉट करने का फैसला लिया
बता दें कि नाराज पैपराजी ने अब जया बच्चन के बयान का विरोध करते हुए बच्चन परिवार का बायकॉट करने का फैसला लिया है. हालांकि, इससे पहले धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर भी सनी देओल पैपराजी से भिड़ गए थे और उन्हें बेवकूफ तक कहा था.
जया बच्चन का वर्क फ़्रंट
बात करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी.
इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement