Chhath Puja 2025: वो 5 दिव्य घाट, जहां दिखता है भव्य नजारा, भक्ति और रोशनी से जगमगाते हैं पूरे किनारे
छठ पूजा 2025 पर देशभर में श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जुटेंगे. पटना, दिल्ली, बनारस, रांची और मुंबई के ये 5 घाट सबसे फेमस हैं, जहां शाम होते ही भक्ति, रोशनी और छठ गीतों से पूरा माहौल जगमगा उठता है.
Follow Us:
छठ पूजा का त्योहार आते ही देश में भक्ति की लहर फैल जाती है. यह पर्व सूर्य देव और छठी मइया की पूजा का प्रतीक है, जो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश से शुरू होकर अब पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 28 अक्टूबर को खत्म होगी. नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ लोग घाटों पर जुटते हैं, जहाँ प्रकृति और भक्ति का खूबसूरत मेल दिखता है.
अगर आप इस त्योहार की रौनक देखना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 मशहूर घाट जरूर देखें. यहाँ लाखों लोगों की आस्था का नजारा आपके मन को शांति देगा.
गंगा घाट, पटना
पटना का गंगा घाट छठ पूजा का सबसे बड़ा केंद्र है. गंगा नदी के किनारे बसा यह घाट अपनी साफ-सफाई और अच्छी व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहाँ लाखों लोग डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ गीतों की मधुर आवाज और ठेकुए की खुशबू इस घाट को खास बनाती है. हर साल यहाँ सुरक्षा और साफ-सफाई का खास इंतजाम होता है, जिससे व्रत करने वालों को आसानी होती है. अगर आप छठ की असली झलक देखना चाहते हैं, तो यह घाट जरूर जाएँ.
दशाश्वमेध घाट, वाराणसी
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर छठ पूजा का माहौल बहुत खास होता है. गंगा के पवित्र किनारे पर लोग भजन गाते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. यहाँ की सजावट, दीयों की रोशनी और ढोल-मंजीरे की आवाज मन को मोह लेती है. वाराणसी आस्था और संस्कृति का गढ़ है, इसलिए यहाँ छठ का महत्व और भी बढ़ जाता है. दूर-दूर से लोग यहाँ भक्ति का यह अनोखा नजारा देखने आते हैं.
सूर्य घाट, गया
गया का सूर्य घाट छठ पूजा के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. फल्गु नदी के किनारे बसा यह घाट अपनी पुरानी परंपराओं के लिए मशहूर है. यहाँ लोग बिना पानी पिए व्रत रखकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जो संतान और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. घाट पर भारी भीड़ और छठ गीतों का माहौल आस्था को और गहरा करता है. गया की पितृपक्ष यात्रा से जुड़ाव के कारण यह घाट और भी खास है.
यमुना घाट, दिल्ली
दिल्ली में यमुना घाट छठ पूजा का मुख्य केंद्र है. आईटीओ के पास बना यह घाट शहर में परंपरा की मिसाल है. यहाँ हजारों लोग, खासकर पूर्वांचल के परिवार, सूरज निकलने से पहले जुटते हैं. दिल्ली सरकार इस घाट पर साफ-सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रखती है. यमुना के बड़े किनारे पर अर्घ्य देने का दृश्य आस्था और शहर के जीवन का अनोखा मेल दिखाता है.
जुहू बीच, मुंबई
मुंबई में जुहू बीच छठ पूजा के लिए सबसे मशहूर जगह है. अरब सागर की लहरों के बीच सूर्य को अर्घ्य देने का नजारा भक्ति और प्रकृति का सुंदर मेल लगता है. यहाँ बिहार और पूर्वांचल के लोग तो आते ही हैं, साथ में स्थानीय लोग भी खूब शामिल होते हैं. रेत पर सजे पूजा स्थल, छठ गीत और प्रसाद बाँटने का दृश्य मुंबई की विविधता को दिखाता है. समुद्र किनारे छठ पूजा का अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह जगह बिल्कुल सही है.
ये घाट सिर्फ पूजा की जगह नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और एकता के प्रतीक हैं. छठ पूजा 2025 में इन घाटों पर जाकर आप इस पर्व की असली शान देख सकते हैं. सुरक्षित यात्रा करें और व्रत को सही समय पर करें. जय छठी मइया!
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement