Advertisement
Pakistan ने पटका माथा, अमेरिका भारत के साथ मिलकर करेगा खेल !
अमेरिका ने भारतीय वायु सेना के लिए अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया, जिसे सुनकर पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए हैं. पाकिस्तान काफी समय से F-16 का इस्तेमाल कर रहा है और जैसे ही उसने सुना कि अमेरिका भारत को ये हथियार देने वाला है तो पाकिस्तान तनाव में आ गया है
Follow Us:
Pakistan टेंशन में है। घबराया हुआ है। आखिर करे तो क्या करे। अमेरिका और भारत ने मिलकर अब ऐसा झटका पाकिस्तान को दिया है कि हालत पतली है। दरअसल, अमेरिका ने भारतीय वायु सेना के लिए अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया, जिसे सुनकर पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए हैं। पाकिस्तान काफी समय से F-16 का इस्तेमाल कर रहा है और जैसे ही उसने सुना कि अमेरिका भारत को ये हथियार देने वाला है तो पाकिस्तान तनाव में आ गया है।
यूएस पैसिफिक एयर फोर्सेज (पीएसीएएफ) के डिप्टी कमांडर के मेजर जनरल डेविड पिफारेरियो ने हाल ही में कहा कि अमेरिका भारत को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के लिए तैयार है। भारत के रक्षा क्षेत्र और एफ-16 फाइटिंग फाल्कन जेट पर बोलते हुए पिफारेरियो ने कहा कि ज्यादा विकल्प होंगे तो भारतीय वायु सेना मजबूत होगी।
अब इस बयान के बाद पाकिस्तान की हालत पतली है और इस बात का जिक्र पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने किया और कहा पाकिस्तान भारतीय फौज का मुकाबला पुराने जेट से नहीं कर सकता। साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि । "भारत इस ऑफर को कबूल नहीं करेगा। भारत को एफ-16 जेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत इससे बहुत आगे की सोच रहा है। भारत अब एफ-35 फाइटर जेट का दावेदार है। भारतीय वायु सेना नई नवेली नहीं है। अमेरिका भारत को किसी भी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है"।
अब भारत को अमेरिका का ये ऑफर और इसके बाद पाकिस्तानी एक्सपर्टस् की टिपण्णी से ये साफ है कि भारत वैश्विक सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने के लिए सक्षम है। भारत आज उस स्थिति में है कि अब भारत को अगर किसी ने छेड़ा तो वो उसे छोड़ेगा नहीं और अगर भारत की जरूरत किसी को पड़ी तो वो उसका साथ भी देगा। भारत के पास पहले से ही तगड़े राफेल है जो फ्रांस से आए हैं। जिससे अगर चीन भी ठकराया तो उसे भी मुंह की खानी होगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement