Advertisement
अब स्टोरेज की नहीं कोई चिंता! एयरटेल-गूगल की साझेदारी से मिलेगी 6 महीने फ्री क्लाउड स्टोरेज
एयरटेल और गूगल की यह साझेदारी भारत में डिजिटल स्टोरेज की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह यूजर्स को न सिर्फ डाटा सुरक्षित रखने की सुविधा देती है, बल्कि डिजिटल लाइफ को ज्यादा स्मार्ट और व्यवस्थित भी बनाती है.
Google- Airtel Free
फोटोज, वीडियोज और डाटा का बैकअप अब और आसान
इस ऑफर से ग्राहक अपने फोटोज, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और जरूरी डाटा का सुरक्षित बैकअप गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल के ज़रिए ले सकेंगे. अब यूजर्स को जगह बचाने के लिए बार-बार फाइल्स डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल वन स्टोरेज एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
परिवार या दोस्तों के साथ स्टोरेज करें शेयर
एयरटेल यूजर्स इस 100GB क्लाउड स्टोरेज को पांच अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं, जिससे पूरे परिवार या टीम को एक ही प्लान में सुविधा मिल सकेगी. इस सेवा को एक्टिवेट करने की तारीख से अगले छह महीनों तक किसी भी शुल्क के बिना इस्तेमाल किया जा सकेगा.
छह महीने बाद लगेगा मामूली शुल्क
अगर कोई यूजर छह महीने के ट्रायल के बाद इस सेवा को जारी रखना चाहता है, तो उसके एयरटेल बिल में हर महीने 125 रुपये का शुल्क जोड़ा जाएगा. वहीं, अगर कोई कस्टमर इसे जारी नहीं रखना चाहता, तो वह गूगल वन की सदस्यता समाप्त कर सकता है.
डेटा सुरक्षित और डिवाइस स्विचिंग में भी आसानी
यह सेवा न सिर्फ स्टोरेज की समस्या हल करती है, बल्कि वॉट्सऐप चैट्स और अन्य जरूरी डाटा के बैकअप को भी आसान बनाती है. यूजर्स जब नया फोन लेते हैं, तो क्लाउड से डेटा ट्रांसफर करना बेहद आसान हो जाएगा.
एयरटेल और गूगल की साझा प्रतिक्रिया
गूगल के एशिया पैसिफिक क्षेत्र में प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेस साझेदारी के उपाध्यक्ष कैरन टेओ ने कहा कि इस पहल से भारत में लाखों लोगों तक गूगल वन की सुविधा पहुंचेगी और डाटा स्टोरेज से जुड़ी बाधाएं कम होंगी.वहीं, एयरटेल के कनेक्टेड होम्स और मार्केटिंग के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि “आज स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या स्टोरेज की है. गूगल के साथ यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को एक भरोसेमंद, सुरक्षित और सुविधाजनक समाधान देगी.”
एयरटेल और गूगल की यह साझेदारी भारत में डिजिटल स्टोरेज की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह यूजर्स को न सिर्फ डाटा सुरक्षित रखने की सुविधा देती है, बल्कि डिजिटल लाइफ को ज्यादा स्मार्ट और व्यवस्थित भी बनाती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement