धड़ाधड़ बिक रही है ये सस्ती और शानदार कार, सिर्फ 4 लाख में लाएं घर!
Maruti Suzuki Alto K10: सस्ती कार की बात की जाती है तो टॉप पर मारुती सुजुकी आल्टो K10 का नाम आता है। भले ही यह कार थोड़ी छोटी हो ,लेकिन माइलेज के मामले में इस कार को खूब पसंद किया जाता है।
Follow Us:
Maruti Suzuki Alto K10: इंडियन मार्किट में जब भी सबसे सस्ती कार की बात की जाती है तो टॉप पर मारुती सुजुकी आल्टो K10 का नाम आता है। भले ही यह कार थोड़ी छोटी हो ,लेकिन माइलेज के मामले में इस कार को खूब पसंद किया जाता है।मारुती ने हाल ही में इस कार की कीमत को बढ़ा दी थी। इसके बाद भी इस हैचबैक की बंपर डिमांड है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....
पिछले महीने इतनी हुई यूनिट्स सेल (Maruti Suzuki Alto K10)
पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में इस छोटी हैचबैक की कुल 11 हजार 352 यूनिट्स बेचीं गई। वहीं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आल्टो K10 कितनी पॉपुलर कार है। मारुती कि दूसरी कारों S - presso , Celerio और जिम्नी की तुलना में इस कार की ज्यादा बिक्री हो रही है। अब मारुती Alto K10 की कीमत 4 09 लाख रूपये से शुरू होकर 6 05 लाख रूपये तक जाती है। कार के वैरिएंट की बात करें तो यह चार वैरिएंट STD , LXI , VXI ,और VXI प्लस में मौजूद है।
वहीं आपको बता दें, मारुती सुजुकी आल्टो K10 में कंपनी ने 1 0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजिन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है । इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैन्युअल या एएमटी गेयरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
इतना माइलेज देती है Alto K10 (Maruti Suzuki Alto K10)
इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है। कंपनी के अनुसार, कार का पेट्रोल वैरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इस कार का सीएनजी वैरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है। मारुती सुजुकी की इस कार के फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में ऐसी , फ्रंट पावर विंडो , पार्किंग सेंसर , सेंट्रल कंसोल , गीयर शिफ्ट इंडिगेटर , अडजस्टेबले हैडलैम्प। हेलोजन हैंडपंप , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक ,ड्यूल एयरबेग जैसी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement