पीएम मोदी 2007 में CM रहते जापान गए थे, जहां प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी यहां 40 सदस्यीय उद्योग जगत प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे थे.
Credit : Social Media/X
2007 में पीएम मोदी ने जापान दौरे पर बड़ी कंपनियों से मुलाकात की, JETRO के साथ MOU साइन किया और पीएम शिंजो आबे से DMIC पर चर्चा की.
Credit : Social Media/X
हिरोशिमा में पीएम मोदी ने शांति स्मारक पर श्रद्धांजलि दी और कोबे में इंडिया क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Credit : Social Media/X
2012 के जुलाई में भारत-जापान संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी ने जापान जाकर शीर्ष मंत्रियों व प्रांतीय गवर्नरों से मुलाकात की.
Credit : Social Media/X
मोदी ने जापान में निवेश सेमिनारों में गुजरात को ऊर्जा surplus और investor-friendly बताया, इंफ्रास्ट्रक्चर व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर जोर दिया और सुजुकी प्लांट व भारतीय इंजीनियरों से मुलाकात की.
Credit : Social Media/X
मोदी ने जापानी कॉर्पोरेट नेताओं से मुलाकात कर संबंध मजबूत किए और हाई-स्पीड रेल व धोलेरा मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की.