Advertisement

अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार Navneet Rana ने Narendra Modi पर बोला हमला, जानिए

देश का आम चुनाव इस बार बीजेपी-कांग्रेस का नहीं है । इस बार चुनाव तय करेंगा कि राहुल गांधी राजनीति कर पाएंगे या नहीं और अगर मोदी तीसरी बार आए तो क्या विपक्ष बचेगा की नहीं। लेकिन इसी बीच सर्वे धड़ाधड़ आरहे है। जो कह रहे है कि मोदी लहर नहीं है ।और बीजेपी की सीटें कम होगी ।इसी को लेकर अमरावती से सांसद जो अब बीजेपी में शामिल है उन्होने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं है ।

Created By: NMF News
18 Apr, 2024
( Updated: 28 Apr, 2024
02:17 AM )
अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार Navneet Rana ने Narendra Modi पर बोला हमला, जानिए

देश का आम चुनाव इस बार बीजेपी-कांग्रेस का नहीं है । इस बार चुनाव तय करेंगा कि राहुल गांधी राजनीति कर पाएंगे या नहीं और अगर मोदी तीसरी बार आए तो क्या विपक्ष बचेगा की नहीं लेकिन इसी बीच सर्वे धड़ाधड़ आरहे है जो कह रहे है कि मोदी लहर नहीं हैऔर बीजेपी की सीटें कम होगीइसी को लेकर अमरावती से सांसद जो अब बीजेपी में शामिल है उन्होने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं है


पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है औऱ मतदान होने में अब कुछ ही समय बचे हैलेकिन सर्वे बीजेपी और मोदी के लिए टेंशन दे रहे है। सर्वे कह रहे है कि मोदी लहर नहीं है। औऱ सीटें कम हो जाएगी अब उसी भाषा और हवा की बात बीजेपी में होने लगी है। और इसी को लेकर बीजेपी की अमरावती से उम्मीदवार नवनीत राणा ने मोदी लहर को लेकर बयान देकर भगदड़ मचा दी है और इससे बीजेपी में स्थिति ठीक नहीं है जी हां… कहा जा रहा है कि दक्षिण भारत में बीजेपी साफ है  तो उत्तर भारत में काटें की टक्कर देखी जा रही है  और अब बीजेपी इस हवा को पहचान गई है  तभी तो बीजेपी के नेता भी मोदी से इतर बयान देने लगे है लेकिन उन लोगों की संख्या कम है। फिर भी चर्चा शुरू हो गई है। उसी का नतीजा है कि अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने ये बयान दिया है और ये शोसल मीडिया पर देखा जा सकता है  अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की माने तो नवनीत राणा सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में थी  और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थी जिसमें मीडिया का जाना मना था उसी बैठक में नवनीत राणा ने वो कह डाला जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है सोशल मीडिया पर आए वीडियो में नवनीत राणा को यह कहते सुना जा सकता है 'हमें यह चुनाव ऐसे लड़ना होगा जैसे कि यह ग्राम पंचायत चुनाव हो  हमें दोपहर तक सभी मतदाताओं को बूथ पर लाना होगा। और उन्हें वोट देने के लिए कहना होगा। इस भ्रम में मत रहिए कि मोदी लहर है। जानकारी देते चले कि ये वीडियो हमारे पास नहीं है। बस उस वीडियो से हम आप को खबर बता रहे है। और यहीं कहीं गई बात सोशल मीडिया पर भगदड़ मचा रही है और बीजेपी की बोलती बंद है 


जानकारी देते चले कि नवनीत राणा अभिनेत्री रही हैं। और राणा ने तेलुगु सिनेमा में काम किया है फिर 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में  अमरावती से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर ली। अब नवनीत राणा के बयान को विपक्ष ने लपक लिया है।  और बीजेपी और मोदी पर हमला कर रहे है। और बीजेपी बचाव में कुछ कह नहीं पारही है एनसीपी (शरद पवार) ने हमला करते हुए कहा कि 'राणा ने जो भी कहा है वह सच है.। भाजपा खुद जानती है कि कोई मोदी लहर नहीं है और यह इस बात से झलकता है कि पार्टी एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। तो आप समझ सकते है कि कैसे अपने बयान से खुद राणा और बीजेपी को फंसा दी है। वैसे सर्वे बता रहे है कि इस बार बीजेपी फंस गई है। और काफी नुकसान होने वाला है देखना होगा कि बीजेपी को कितना नुकसान होगा। और क्या मोदी लहर है या नहीं ये तो 4 जून को पता चलेगा 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें