दिल्ली कार ब्लास्ट: हरियाणा नंबर की कार में हुआ था धमाका, स्पेशल सेल ने शुरू की जांच
जिस आई20 कार में धमाका हुआ था वह हरियाणा नंबर की थी. इसकी पुष्टि गुरुग्राम नॉर्थ RTO में दर्ज जानकारी से की गई है.
Follow Us:
दिल्ली के लाल किले के पास कार में ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. जांच एजेंसियां हर एंगल से घटना की जांच कर रही हैं. वहीं, घटना से पहले हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. वहीं, जिस कार में ब्लास्ट हुआ वह भी हरियाणा नंबर की थी. जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि हाईइंटेंसिटी वाला ये ब्लास्ट सामान्य हादसा नहीं था.
सोमवार 11 नवंबर को शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के पास कार में ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. जिस आई20 कार में धमाका हुआ था वह हरियाणा नंबर की थी. इसकी पुष्टि गुरुग्राम नॉर्थ RTO में दर्ज जानकारी से की गई है. वहीं, मौके IED के अवशेष भी मिले थे.
LNJP पहुंचकर अमित शाह ने जाना घायलों का हाल
घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाम LNJP अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. डॉक्टर और स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर हादसे की जानकारी ली. साथ ही साथ जांच अधिकारियों से भी बात की. फोरेंसिक टीम के साथ साथ NIA की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर हर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, UP, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. UP के कई बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement